शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला में सुनशान जंगल के पास दिल्ली पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़ । स्पेशल सेल के साथ स्कूटर पर सवार बदमाश की मुठभेड़ सुमित नाम के बदमाश को पांव में गोली मारी है स्पेशल सेल ने। नरेला इलाके की घटना। शराब कारोबारी था और कई मामले थे आरोपी पर। बदमाश को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । उतरी बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में स्पेशल सेल ओर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ दोनों तरफ से चली करीब 12 राउंड गोलियां पुलिस ने बदमाश सुमित के पैर में मारी गोली घायल बदमाश को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सुमित नाम के बदमाश की तलाश काफी समय से थी आज पुलिस को सूचना मिली कि सुमित नाम का बदमाश नरेला इलाके में आने वाला है शाम के समय सुमित उर्फ पिंका अपनी बाइक से नरेला इलाके के शाहपुर गढ़ी की ओर जा रहा था पुलिस ने उसका पीछा कर रोकने की कोशिश की पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए बदमाश ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए बदमाश के पैर में गोली मार दी गोली लगने के बाद बदमाश सड़क पर गिर गया और दोनों तरफ से जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस और बदमाशों की ओर से करीब 12 राउंड फायरिंग की गई जिसमें कुछ गोली पुलिस वालों को भी लगी है लेकिन गनीमत यह रही कि पुलिस वालों ने उस समय बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी स्पेशल सेल को बदमाश के पास पिस्टल भी मिली है और कई राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं गिरफ्तार बदमाश सुमित के ऊपर पहले से ही कई मामले हैं जिनमें केशव पुरम थाने लाकर में हत्यार छीनने और हत्या का मामला दर्ज है । घायल बदमाश को नरेला के हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज जारी है पुलिस ने बदमाशों और उसके मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।