
@shahzadahmed
मध्य जिला दिल्ली पुलिस की एक अनोखी पहल
जी बी रोड़ की सेक्स वर्कर्स को दिवाली के दिये बनाने औऱ उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्ररेणा देने की ओर एक बेहतरीन प्रयास
ज्वाइंट सी पी सेंट्रल रेंज नरेन्द्र सिंह बुंदेला और डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट संजय भाटिया ने इस अनोखे प्रयास में बड़ी ही अहम भूमिका निभाई
दिल्ली पुलिस के हुनर ज्योति कार्यक्रम में सेक्स वर्करस के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर डिजाइनर दिये बनाए जाने पर उनके लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें न केवल उन्हें सम्मानित किया गया बल्कि समाज की उस मानसिकता को भी सोचने पर मजबूर कर दिया जो उन्हें एक बूरे नागरिक होने का प्रमाणपत्र देते है। पुरस्कार वितरण सामारोह में उन्हें गिफ्ट पैक के साथ साथ फ्री हेल्थ चेकअप वाउचर सर्टिफिकेट, व 500 रुपए कैश से दिया गया।
सेक्स वर्कर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई दिशा देने में मध्य जिला कमला मार्किट एसएचओ लेखराज, एसआई किरण सेठी ने जीबी रोड पर जाकर हर एक महिला से बात की और उन्हें इस नई पहल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह वह महिलाएं है जो समाज इनको हिकारत की नजर से देखता है ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इन महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर सम्मनित समारोह का आयोजन करके इन महिलाओं को सम्मनित किया गया।
जी बी रोड़ की सेक्स वर्कर्स को आत्मनिर्भर बनाने की पहल 70 साल में पहली दफा हुआ। दिल्ली पुलिस की यह पहल सेक्स वर्कर्स के अंधकार जीवन में एक नई रोशनी लेकर आई है।
Crimeindelhi.com
#delhipolice #centraldistrict #gbroad #sexworker #hunarjyoti #dilkipolicedelhipolice