
@shahzadahmed
पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के टीम के पहले शूटर को आर्म्स लाइसेंस मिलने पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ने सम्मनित किया और हौसला बढ़ाया। स्पेशल सी पी लाइसेंसिंग संजय सिंह व जॉइंट सी पी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने इस मौके पर खिलाड़ी यश जग्गी के साथ pfws के टीम कोच फलक शेर आलम,आइशा फलक को भी बधाई दी। खिलाड़ियों को ट्रैकसूट भी प्रदान किए जाएंगे और इन्हें किसी भी तरह की कोई कमी नही होने दी जाएगी।खिलाड़ी बेहतर से बेहतर प्रदशन करते हुए दिल्ली पुलिस और देश का नाम रोशन हो।
Tags #pfws #delhipolice #dilkipolicedelhipolice