
Air Strike in PoK Today, Surgical Strike 2: भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है! भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमले किए। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर निशाना बनाया। इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। सैकड़ों आतंकी समेत मसूद अजहर का भाई भी मारा गया। पीएम मोदी ने कहा, देश नहीं मिटने दूंगा।
भारत ने ख़ैबर पख़्तून इलाक़े के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमले कर तबाह कर दिया है. इस कार्रवाई में तीन सौ से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है.सरकारी सूत्र बता रहे हैं कि यह सैनिक हमला नहीं था, बल्कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई रही.
भारत और पाकिस्तान में हुई किसी भी तनातनी का सबसे पहला निशाना इन दोनों देशों के बीच खेल संबंधो और इन दोनों देशों के कलाकारों पर पड़ता है. URI हमले के बाद करन जौहर की फिल्म में एक पाकिस्तानी कलाकार का होना करन को खासा भारी पड़ा था. शाहरुख खान को भी अपनी फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान को रखने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी गायकों का अक्सर विरोध होता रहा है और पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण हमले के बाद तो सलमान खान को भी अपनी आगामी फिल्म से पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना हटाना पड़ा था.
अब भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में किए गए हवाई हमले के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड जहां खुल कर भारतीय वायुसेना की तारीफ कर रहा है वहीं पाकिस्तानी सिलेब्स इस मामले में चुप हैं.
पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी की ओर से आए ट्वीट के अलावा सोशल मीडिया पर इस एयर स्ट्राइक को लेकर कोई बड़ा पाकिस्तानी नाम सामने नहीं आया है. फवाद खान, माहिरा खान, राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम जैसे सितारे इस मसले पर चुप हैं और कोई भी बयान या बात करने से बच रहे हैं}