
@ravitondak /@shahzadahmed
कोरोना के मामले देश में दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। इसी के मद्देनजर दिल्ली की दिल, दिल्ली पुलिस सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, ने दो गज दूरी दिवस की शुरुआत की। जिससे लोग पूरी ईमानदारी से सोशल डिस्टेंस का पालन करे और उसके महत्व को समझे।
डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया ने इसकी शुरुआत की जिसके तहत आम जनता को,जामा मस्ज़िद गेट नंबर 1और मटियाला महल मार्केट पर, शाम 5 बजे से पेपर जैकेट्स बांटी गई। इस मुहिम में कुल मिलकर 5 लाख ऐसी जैकेट्स आम जनता में बांटने की योजना है।
आज इसी के पहले दौर में 50000 जैकेट्स का वितरण किया गया। और लोगो को इसकी एहमियत से वाकिफ कराया गया।
Tags #dilkipolicedelhipolice #centraldistrict #dogajkidoori